बस एक छोटा सा ऑफिस ,ना दुकान , न कोई फ्रेंचाईजी और २-३ लाख की कमाई वाला बिजनेस

कम पूंजी में अधिक कमाई वाला बिजनेस आइडिया अब इंडिया में

आज के समय में किसी भी बिजनेस को शुरुवात करना अर्थात सबसे पहले प्राइमलोशन , उसके बाद उसका किराया , उसकी अडवांस पेमेंट , या कोई फ्रेंचायाजी भी लेते है तोह उन्हें भी एडवांस पेमेंट देना होता है अब आपको ऐसा कुछ भी नही करना है हम आपके लिए ऐसा बिजनेस लाये है जिसमे आपको बीएस एक छोटा सा ऑफिस खोलना है कोई प्राइम लोकेशन की जरुरत नही है और आपकी कमाई शुरू हो जाएँगी

business opportunities in india 

भारत में के छोटे से बड़े शहरो की भी बात की जाए सबसे बड़ी समस्या है शॉप ऑफिस मॉल में कम करने वाले लड़के होते है किसी भी बिजनेस में या दुकान में काम करने केलिए लड्के लगे हुवे रहते है और उनका समय पर न आना या बार बार छुट्टी लेना ये किसी भी मालिक को पसंद नही होता है और इस बीच मालिक अपने नौकर से कह देता है कल से मत आना और लड़का भी कह देता है नही आऊंगा |

बस आपको आपका बिजनेस आइडिया मिल गया है अब दुकानदारो और उन मालिको की परेशानी को दूर करना है आपको करना ये है उनके लिए काम करने वाले लड़को को खोज कर लाना है इसका अर्थ आपको एक अजेंनसी के रूप में कार्य करना है इसमें आपका कार्य होंगा उन मालिको को कर्मचारी , नौकर , की आवश्यकता होने पर आप उन्हें कर्मचारी , नोकर , उपलब्ध कराएँगे | जिसकी सैलरी मालिक अजेंच्य को देंगा और वह कर्मचारी एजेनसी से अपना वेतन लेंगे | इसके बीच आपका कमिशन निकेलेंगा |

Also read –

यह है Bing AI Image Generator के Prompts जिनसे बना पाएंगे Viral Image

collage student entrepreneurship ideas in india

कॉलेज स्टूडेंट अथवा ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए यह बड़ा ही आसान और फायदेमंद बिजनेस है। टीम मैनेजमेंट, आजकल हर कॉलेज में सिखाया जाता है। नहीं सिखाया जाता तब भी आजकल माहौल कुछ ऐसा है कि कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट टीम मैनेजमेंट हर हाल में सीख जाते हैं। आउटसोर्स एजेंसी में सिर्फ टीम मैनेजमेंट का ही पैसा है। अपना स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं। अपने शहर में सफलता के बाद आसपास के शहरों में कारोबार कर सकते हैं।

bussnes idea

business ideas for women in india 

घरेलू हाउसवाइफ महिलाओं के लिए यह सबसे बढ़िया बिजनेस अपॉर्चुनिटी है, क्योंकि इसमें इन्वेस्टमेंट नहीं है। सिर्फ मैनेजमेंट है और मैनपॉवर मैनेजमेंट के मामले में महिलाएं सबसे आगे होती है। आप चाहे तो अपने घर के आसपास की 100-200 दुकानों के लिए काम करके अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकती है। जब आपका कॉन्फिडेंस बन जाए तो पूरे शहर के लिए और फिर पूरे देश के लिए काम कर सकती हैं। 

Business ideas for Retired employees in india

आज के समय में रिटायर होने के बाद भी अच्छी पार्ट टाइम जॉब के लिए या न्यू बिजनेस के लिए आप कोई न कोई अच्छी जानकारी खोजते रहते है रिटायर कर्मचारी भी आसानी से यह काम कर सकते है उन्हें मार्किट का पहले से बहुत ज्ञान होता है और गाव शहर में उन पर दुकानदारो का ट्रस्ट अच्छा खासा होता है इससे कर्मचारी और दुकानदारो दोनों का ट्रस्ट आप पर बना रहेंगा |

जानिये Hyundai Creta 2024 फेसलिफ्ट के फीचर्स – नहीं तो लेने के बाद पछताओगे

Profitable business ideas in india

आउटसोर्स एजेंसी में सैलरी का 10% से लेकर 25% तक कमीशन मिलता है। यदि दुकानदार ने साल भर का एग्रीमेंट किया है तो वह आपकी एजेंसी से जितने भी कर्मचारियों की सेवाएं लगा। उनके टोटल वेतन का 10% कमीशन आपको मिलेगा। यदि कोई दुकानदार किसी खास मौके पर अतिरिक्त कर्मचारियों की मांग करेगा तो, ऐसी स्थिति में दैनिक कर्मचारी का वेतन, मासिक कर्मचारियों की तुलना में दोगुना होगा और आपका कमीशन 25% हो जाएगा।

Also Read –

Leave a Comment