Vadodara Boat Accident Today: मासूम की मौत का जिम्मेदार कौन? नाव में 12 की क्षमता के मुकाबले 27 किये गये थे सवार

Vadodara Boat Accident Today: वडोदरा के न्यू सनराइज स्कूल में पिकनिक के दौरान हरणी झील (लेक बोट एक्सीडेंट) में बड़ा हादसा हो गया। जिसमें अब तक 2 शिक्षिकाओं और 13 छात्रों समेत 15 लोगों की मौत हो चुकी है. घटना में नाव के ठेकेदार कोटिया कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट लिमिटेड की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जानकारी में सामने आया है कि 12 सीटों की क्षमता वाली नाव में 27 लोग बैठे थे और लाइफ जैकेट नहीं पहने थे. पता चला है कि हरणी झील में नाव चलाने का ठेका परेश शाह के पास है.

Also Read Jio Republic Day Offer 2024

नाव में 12 की क्षमता के मुकाबले 27 सवार किये गये थे

घटना को लेकर मौजूद शिक्षकों ने जब ठेकेदार पर आरोप लगाया कि नाव की क्षमता 10 से 12 बच्चों की थी. इसके बावजूद उन्होंने एक ही नाव में 25 से ज्यादा बच्चों को बिठाया था और वजन बढ़ने की वजह से ये हादसा हुआ. ठेकेदार ने कहा है कि, ”हमने ज्यादा बच्चों को नहीं बिठाया था. इसके अलावा उन्हें लाइफ जैकेट भी पहनाया गया

बचाव लॉरी चलाता था

जानकारी में सामने आया है कि कोटिया कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट लिमिटेड के परेश शाह नाम के शख्स के पास हरणी झील में नाव चलाने का ठेका है. शिक्षकों और छात्रों से भरी नाव डूबने के मामले में एक लॉरी वाले के नाव चलाने की भी खबर है

मृत छात्र

  • सकीना शेख
  • मुआवजा शेख
  • आयत मंसूरी
  • अयान मोहम्मद गांधी
  • रेहान खलीफा
  • दुनिया निज़ाम
  • जुहबिया सूबेदार
  • आयशा खलीफा
  • नैन्सी मछली
  • हतवी शाह
  • रोशनी सुर्वे

मृत शिक्षक

  • छाया पटेल
  • फाल्गुनी सुरति

82 विद्यार्थी हरणी झील घूमने आए

जानकारी के मुताबिक, वडोदरा के न्यू सन राइज स्कूल के 82 छात्र हरणी झील पर गए, जिनमें से 23 छात्र और चार शिक्षक नौकायन कर रहे थे। इसी दौरान नाव अचानक पलट गयी और छात्र झील में डूब गये. अग्निशमन विभाग को सूचना देने के बाद टीम तुरंत मौके पर पहुंची। फिलहाल बच्चों को बचाने की मुहिम चल रही है. घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर समेत आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने जताया दुःख

इस पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने दुःख जताया है. मृतक के परिवार को पीएम राहत कोष से 2 लाख और राज्य सरकार की ओर से 4 लाख रुपये देने की घोषणा की गई है

Leave a Comment