Whatsapp Scammers यह 7 तरीको से करते है SCAM

22 JANUARY 2024

Ritesh Singh Rathore

Bureau of Police Research and Development ने WhatsApp के जरिए होने वाली धोखाधड़ी को 7 तरह की बताया है!

वॉट्सऐप के जरिए मिस्ड कॉल

वॉट्सऐप यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे वॉट्सऐप पर आने वाले किसी भी अनजान कॉल और वीडियो कॉल को रिसीव न करें! इस तरह के कॉल अमूमन सेक्सटॉर्शन से जुड़े होते हैं!

वॉट्सऐप के जरिए वीडियो कॉल

अनजान कॉल उठाने से पहले अपने फ्रंट कैमरा को ऊँगली की मदद से ढक ले, जिससे सामने वाले को आपका चेहरा दिखाई नहीं पड़ेगा एवं ऊँगली तब तक ना उठाये जब तक आप यह सुनिश्चित ना कर ले की वह कॉल में कुछ गलत नहीं है!

वॉट्सऐप पर नौकरी का ऑफर

वॉट्सऐप पर निवेश की योजना या नौकरी से जुड़े किसी तरह के ऑफर या प्रपोजल को लेकर अधिक सावधानी बरतें!

निवेश योजना

पहचान बदल कर जालसाजी

वॉट्सऐप पर किसी जान-पहचान के शख्स का कॉल आने पर उसकी आवाज को लेकर ज्यादा ध्यान दें! जान-पहचान के व्यक्ति के मैसेज पर तुरंत पेमेंट करने से बचें!

सेंधमारी

स्क्रीन शेयरिंग

वॉट्सऐप के स्क्रीन शेयरिंग फीचर का इस्तेमाल हर समय करने से बचें। इस फीचर का इस्तेमाल परिवार के सदस्यों के साथ ही करें!

ठगी करने वाले अपराधी हाइजैकिंग के जरिए यूजर के वॉट्सऐप तक अपनी पहुंच बढ़ा रहे हैं! इसके बाद यूजर के कॉन्टैक्ट्स से पैसे की वसूली की जा रही है!