रियलमी ने भारत में लांच किया, पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरे वाला मोबाइल

pic credit- realme 

रियलमी के एक प्रवक्ता ने कहा, रियलमी 12 प्रो सीरीज 5जी हमारे यूजर्स की बढ़ती रचनात्मक जरूरतों और अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया एक पावरहाउस है, 

pic credit- realme 

यह सीरीज 25,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। पहली सेल 6 फरवरी से शुरू होगी। 

शुरुआती कीमत

pic credit- realme

यह ऑफलाइन खरीदारों के लिए 29 जनवरी से और ऑनलाइन खरीदारों के लिए 30 जनवरी से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। 

प्री-बुकिंग

pic credit- realme

pic credit- realme 

रियलमी 12 प्रो प्‍लस 5जी तीन रंगों सबमरिन ब्लू, नेविगेटर बेज और एक्सप्लोरर रेड में उपलब्‍ध है। 

कलर

pic credit- realme 

8जीबी + 128जीबी वाले फोन की कीमत 29,999 रुपये हैै। वहीं, 8जीबी + 256 जीबी 31,999 रुपये और 12जीबी + 256 जीबी वाले फोन की कीमत 33,999 रुपये है। 

ऑफर प्राइस

pic credit- realme 

रियलमी 12 प्रो प्‍लस में फ्लैगशिप 64एमपी पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है, जिसमें 3एक्‍स ऑप्टिकल ज़ूम और 6एक्‍स इन-सेंसर ज़ूम है। यह 120 हर्ट्ज़ कर्व्ड विजन डिस्प्ले, 67 वॉट की सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी से लैस है। 

कैमरा

pic credit- realme 

इसमें स्नैपड्रैगन 7एस जेेन 2 चिपसेट है और यह डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट करता है। 

प्रोसेसर

pic credit- realme 

रियलमी 12 प्रो स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट, 32 एमपी टेलीफोटो कैमरा, 50 एमपी मुख्य कैमरा और 8 एमपी अल्ट्रा-वाइड कैमरा से लैस है। 

प्रोसेसर

pic credit- realme 

और अधिक जानने के लिए

pic credit- realme