महाराणा प्रताप  राजस्थान मेवाड  के राजा थे

महाराणा प्रताका  जन्म           9 मई 1540 को हुआ था।

महाराणा प्रताप का जन्म मेवाड़ के कुम्भलगढ में हुआ था।

महाराणा प्रताप के पिता राणा उदयसिंह माता जयवंताबाई थी

महाराणा प्रताप का प्रथम युद्ध हल्दीघाटी में 18 जून 1576 को मुगल सम्राट अकबर की सेना के बीच लड़ा गया था।  

महाराणा प्रताप की नीतियां शिवाजी महाराज से लेकर ब्रिटिश के खिलाफ बंगाल के स्वतंत्रता सेनानियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनीं

महाराणा प्रताप का बचपन भील समुदाय के साथ बिता , भीलों के साथ ही वे युद्ध कला सीखते थे

81 किलो का भाला और 72   किलो का कवच पहनकर           लड़े थे महाराणा प्रताप

महाराणा प्रताप के सबसे प्रिय और प्रसिद्ध घोड़े का नाम चेतक था। 

महाराणा प्रताप ने मुगलों के अतिक्रमणों के खिलाफ अनगिनत लड़ाइयां लड़ी थीं. अकबर को  उन्होंने 1577,1578 और 1579 युद्ध में तीन बार बुरी तरह हराया था.

19 जनवरी 1597 शिकार करते समय महाराणा प्रताप के धनुष की कमान उनकी आंत में लगी। इससे उनके पेट में गहरा जख्म हो गया। इसी से उनकी मौत हो गई।